शुक्राणु के निम्नलिखित भाग के कार्य लिखिए।
(i) शीर्ष
(ii) मध्यखंड
(iii) पूँछ
(Raj. Board 2024)
Download our app for free and get startedPlay store
(i) शीर्ष-जन्तुओं के शुक्राणुओं के सिर में एक एक्रोसोम व एक केन्द्रक पाया जाता है।
एक्रोसोम (Acrosome)- शुक्राणु के शीर्ष भाग में एक टोपीनुमा संरचना पाई जाती हैं जिसे एक्रोसोम या अग्रपिंडक (Acrosome) कहते हैं। मनुष्य में एक पतली आच्छद के रूप में होता है। एक्रोसोम गॉल्जीकाय से विकसित होता है। इसके चारों और एक्रोसोमल झिल्ली (Acrosomal membrane) पाई जाती हैं। इसमें स्पर्म लाइसिन (sperm lysin) एन्जाइम्स पाये जाते हैं जो निषेचन के समय अण्डाणु की झिल्ली को गला देते हैं, जिससे शुक्राणु, अण्डाणु में प्रवेश कर सके। स्तनधारियों में यह हाएलुरोनिडेज (Hyaluronidase) एन्जाइम का स्रावण करता है।
शुक्राणु का सिर दो कार्य करता है, पहला निषेचन के समय अण्डाणु की झिल्ली को गलाना, दूसरा नर के आनुवंशिक गुणों को अण्डाणु तक पहुँचाना।
(ii) मध्य खण्ड (Middle piece)- ग्रीवा के नीचे के भाग में अक्षीय तन्तु (Axial filament) के चारों और माइटोकॉन्ड्रिया पाये जाते हैं। माइटोकॉन्ड्रिया के चारों और गाढ़ा कोशिकाद्रव्य एक पर्त के रूप में पाया जाता हैं, जिसे मेनचैट (Manchette) कहते हैं। कोशिकाद्रव्य के चारों और प्लाज्मा झिल्ली पाई जाती है। माइटोकॉन्ड्रिया अक्षीय तन्तु के चारों ओर सर्पिलाकार कुण्डलनों के रूप में पाये जाते हैं, जिसे निबेनकर्न (Nebenkern) कहते हैं। माइटोकॉन्ड्रिया शुक्राणु को गति के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं।
(iii) पूंछ (Tail)- मध्य खण्ड के बाद का लम्बा संकरा भाग पूंछ कहलाता है। इसे अक्षीय तन्तु, कोशिकाद्रव्यी आवरण व प्लाज्मा झिल्ली बनाते हैं। इसके दो भाग होते हैं, मुख्य खण्ड (Main piece) व अन्त्य खण्ड (End piece) ।
अक्षीय तन्तु पूँछ में केन्द्रीय क्रोड (Central core) का निर्माण करता है। पूँछ के मुख्य खण्ड में केन्द्रीय क्रोड के चारों और कोशिका द्रव्य का एक मोटा आवरण पाया जाता है, जबकि अन्त्य खण्ड में इसका (कोशिका द्रव्य का) अभाव होता है। इसे पूँछ (Tail) का अनावतरित भाग भी कहते हैं। पूँछ की तरंगति (Undulating) गतियों द्वारा शुक्राणु द्रव्य माध्यम में गति करता है, और अण्डाणु तक पहुँचता है। अतः पूँछ शुक्राणु को गतिशील बनाती है।
art

Download our app
and get started for free

Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*

Similar Questions

  • 1
    मादा जनन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइये तथा निम्न पदों को स्पष्ट करें -
    (A) अण्डवाहिनी (B) गर्भाशय भित्ति (C) बाह्य जननेन्द्रिय
    View Solution
  • 2
    पुटिका परिवर्धन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
    View Solution
  • 3
    मानव भ्रूण में निम्नलिखित घटनाएँ कब होती है -
    (i) हृदय निर्माण व हृदय की धड़कने
    (ii) पाद व अंगुलियों का विकास।
    (iii) प्रमुख अंग तन्त्रों व बाह्य जनन अंगों का विकास
    (iv) सिर पर बालों का उगना व भ्रूण गतिशीलता
    (v) पूरे शरीर पर कोमल बाल आना व पलकों का अलग - अलग होना व बैरोनियां बनना।
    (vi) भ्रूण का पूर्णरूप से विकसित होना।
    View Solution
  • 4
    निषेचन के पश्चात् होने वाली घटनाओं में से आरोपण व अपरा का वर्णन कीजिए तथा अपरा के दो कार्य भी लिखिए।
    View Solution
  • 5
    मनुष्य के नर जनन तन्त्र का नामांकित चित्र बनाइये।
    View Solution
  • 6
    टिप्पणी लिखिए -
    (A) पीत पीण्ड (कॉर्पस ल्यूटियम)
    (B) शुक्रजनन नलिका की अनुप्रस्थ काट का चित्र बनाइये।
    (c) रजचक्र
    View Solution
  • 7
    अण्डजनन प्रक्रिया क्या है? अण्डजनन प्रक्रिया के बारे में समझाइये।
    View Solution
  • 8
    स्तन ग्रन्थि के आरेखीय काट का नामांकित चित्र बनाइय।
    View Solution
  • 9
    शुक्रजनन क्या है? शुक्रजनन नियमन में शामिल हार्मोनों के नाम लिखिए तथा शुक्रजनन प्रक्रिया को संक्षिप्त में स्पष्ट करें।
    View Solution
  • 10
    वृषण की संरचना को समझाइये।
    View Solution