(a) वयस्क मानव वृषण में शुक्राणुओं के बनने की क्रिया युग्मजनन के तीन चरणों में पूरी होती हैगुणन, वृद्धि तथा परिपक्वन प्रावस्था। इन प्रावस्थाओं के दौरान आदि जनन कोशिकाएं शुक्रणुजनक के बाद वृद्धि प्रावस्था में शुक्राणुजन में बदलती हैं जो आगे चलकर प्राक्शुक्राणु तथा प्राक्शुक्राणु से शुक्राणु में बदलता है।