(d) वृषण (testes) की शुक्रजनक नलिकाओं (Seminiferous tubules) के बीच संयोजी ऊतक में धँसी अनेक अन्तःस्रावी कोशिकाएँ पायी जाती है। इन्हे लेडिग कोशिकाएँ या अन्तराली कोशिकाएँ कहते हैं। लेडिग कोशिकाओं द्वारा नर लिंगी हॉरमोन का स्त्रावण किया जाता हैं। इन्हें ऐन्ड्रोजन्स कहते हैं। टेस्टोस्टीरोन एक प्रमुख ऐन्ड्रोजन है।