(b) आद्यकेन्द्रकीय (प्रोकैरयोट) जीवों का एक भाग अर्किया है जिसमें सम्मिलत है: आर्किबैक्टीरिया जिसमें मीथेन का उत्पादन करने वाले मीथोनोजन आते हैं; थर्मोएसिडोफिलिक जीवाणु जो कि अत्यंत गर्म एवं अम्लीय वातावरण में रहते हैं; एवं हैलोफिलिक जीवाणु जो कि अत्यन्त उच्च लवण सांद्रता पर कार्य करते हैं।