Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
कॉपर सल्फेट के जलीय विलयन के विद्युत अपघटन में $3$ घण्टे में $1.5$ ग्राम कॉपर प्राप्त करने के लिए कितनी विद्युत धारा प्रवाहित करनी होगी? $[Cu$ का परमाणु भार $= 63.5]$
$Mg^{+2}$ एवं $CI^-$ की सीमान्तर मोलर चालकताओं के मान क्रमशः $106.0 S \ cm^2 mol^{-1}$ तथा $76.3 S \ cm^2 mol^{-1}$ है तो $MgCl_2$ की सीमान्त मोलर चालकता ज्ञात कीजिये।
सेल $Zn _{( s )}\left| Zn _{( aq )}^{2+} \| Cu _{( aq )}^{+2}\right| Cu _{( s )}$ के लिए सेल बिभव का मान धनात्मक है। इससे क्या निष्कर्ष प्राप्त होता है$?$
श्रेणीक्रम में जुड़े हुए दो विद्युत अपघटनी सेलों में क्रमशः अम्लीकृत जल तथा $CuSO_4$ के विलयन में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर $200\ ml\ H_2 (\text{NTP}$ पर$)$ तथा $0.60$ ग्राम $Cu$ प्राप्त हुए, तो $Cu$ का तुल्यांकी भार कितना होगा$?$
निम्नलिखित अभिक्रियाओं वाले गेल्वेनी सेल का मानक सेल विभव परिकलित कीजिये।
$2 Cr ( s )+3 Cd ^{+2}( aq ) \longrightarrow 2 Cr ^{+3}( aq )+3 Cd ( s )$
$Fe ^{+2}( aq )+ Ag ^{+}( aq ) \longrightarrow Fe ^{+3}( aq )+ Ag ( s )$
दिया हैं $E _{ Cr ^{+3} / Cr }^0=-0.74 V ; E _{ Cd ^{+2} / Cd }^0=-0.40 V$
$E _{ Ag ^{+} / Ag }^0=+0.80 V ; E _{ Fe ^{+3} / Fe }^0=+0.77 V$