संकटग्रस्त एवं लुप्त जातियों में अन्तर
संकटग्रस्त वे जातियाँ हैं जिनके लुप्त होने का खतरा है, जबकि लुप्त वे जातियाँ हैं जो पूर्णतः समाप्त हो चुकी हैं।
संकटग्रस्त जातियों को संरक्षण द्वारा बचाया जा सकता है तथा विशेष प्रयासों से इनकी वृद्धि सम्भव है, जबकि लुप्त जातियों को अब पुनः उत्पन्न करना सम्भव नहीं है।