स्थायी वन क्षेत्र वे हैं जिन्हें सरकार ने आरक्षित वन तथा रक्षित वन में बाँट रखा है। दूसरे शब्दों में, आरक्षित तथा रक्षित वन क्षेत्रों को स्थायी वन क्षेत्र कहा जाता है। ये ऐसे वन क्षेत्र होते हैं जिनका रखरखाव इमारती लकड़ी, अन्य वन पदार्थों तथा उनके बचाव के लिए किया जाता है।