संसाधनों का वर्गीकरण निम्न प्रकार से किया जा सकता है-
(1) उत्पत्ति के आधार पर- (i) जैव और (ii) अजैव।
(2) समाप्यता के आधार पर- (i) नवीकरण योग्य और (ii) अनवीकरण योग्य।
(3) स्वामित्व के आधार पर- (i) व्यक्तिगत (ii) सामुदायिक (iii) राष्ट्रीय और (iv) अंतर्राष्ट्रीय।
(4) विकास के स्तर के आधार पर- (i) संभावी (ii) विकसित (iii) भंडार और (iv) संचित कोष।