(d) द्वार कोशिकाएँ (गार्ड कोशिकाओं) में क्लोरोप्लास्ट् की उपस्थिति के कारण यह उपचर्म कोशिकाओं (एपिडर्मल कोशिकाओं) से विभिन्त्ता दर्शाती है। गार्ड कोशिका की कोशिका-भित्ति एकरूपता नहीं दर्शाती है, आंतरिक भित्ति बाह्य भित्ति की तुलना में मोटी होती है जबकि एपिडर्मल कोशिकाएँ एकसमान पतली होती है।