(c) पराग का बाहयचोल एन्जाइम क्रिया के लिए प्रतिरोधी होता है। बाहर का कठोर स्तर जिसे एक्साइन कहते हैं, स्पोरोपोलेनिन का बना होता है जो ज्ञात कार्बनिक पदार्थों में सर्वाधिक प्रतिरोधी है। यह उच्च ताप एवं शक्तिशाली अम्लों एवं क्षारों को सहन कर सकता है। ऐसा कोई एन्जाइम ज्ञात नहीं है जो स्पोरोपालेनिन का अपघटन कर सके।