(c) सुकेन्द्रीकी कोशिका में अनुलेखन, RNA सम्बंधन तथा RNA आच्छादन की क्रियाएं केन्द्रक के भीतर होती है। प्राइमरी अनुलेखन की प्रक्रिया की शुरुआत केन्द्रक में होती है तथा फिर यह केन्द्रक के बाहर आ जाती है। यह प्राइमरी अनुलेख सर्वप्रथम इंट्रोंन्स के सम्बंधन की प्रक्रिया को संपन्न करती है तथा बाद में आच्छादन एवं 5' छोर व 3' छोर पर कटाई की प्रक्रिया क्रमशः की जाती है।