(b) अत्याधिक विकसित संवहन तंत्र टेरिडोफाइटा के सदस्यों में पाया जाता है। लेकिन मॉंस में यह अनुपस्थित होता है। टेरिडोफाइटा के बीजाणुद्भिद में वास्तविक जड़, तना, पत्तियाँ होती हैं। स्वतंत्र युग्मकोद्भिद, स्त्रीधानी, फ्लैजलायुक्त स्पर्मेटोज्वाएड्स मॉंस तथा टेरिडोफाइटा दोनों में उपस्थित होते हैं।