(c) पांडुरंगता (etiolation) प्रक्रम के अन्तर्गत पुष्पीय पौधों को आंशिक या पूर्ण रूप से 36 घंटों से अधिक प्रकाश की अनुपस्थिति में उगाया जाता है। पांडुरित पौधों, कमजोर एवं लम्बा स्तम्भ, लघु पत्तियाँ (दीर्घ पर्वसन्धियों के कारण) एवं कमजोर पीला रंग इत्यादि लक्षण प्रदर्शित करते हैं।