(d) तन्तुरूप समुच्चय, सिनरजिड कोशा में उपस्थित, दो विशिष्ट कोशाओं का समूह होता है। यह मादा युग्मकोद्भिद् में अण्डकोशिका से संलग्न होता है। तन्तुरूप समुच्चय का मुख्य परागनली के प्रवेश का मार्गदर्शन करना है। यह केन्द्रक से भोजन को अवशोषित करने के लिए भी उत्तरदायी है।