(d) ट्राइकोडर्मा हरजिएनम मृदावाही पादप रोगजनकों के जैविकीय नियंत्रण हेतु एक उपयोगी सूक्ष्मजीव सिद्ध हुआ है। ट्राइकोडर्मा हरजिएनम एक ऐसा कवक है जो कवकनाशी के रूप में भी प्रयुक्त होता है। कई प्रकार के रोगजनक कवकों के नाश हेतु इसका उपयोग पतियों, बीजों एवं मृदा में होता है। व्यापारिक जैवतकनीकी उत्पाद जैसे 3 - टैंक का सफल उपयोग बोट्राइटिस,फ्यूजेरियम, पेनिसिलियम जातियों के उपचार में हुआ है। इसका उपयोग एन्जाइमों के उत्पादन में भी होता है।