(c) विषाणु जो जीवाणु पोषद जीनोम से जुड़ जाता है उसे लाइसोजेनी कहते हैं। विषाणु जो DNA को जीवाणु की कोशका में स्थानान्तरित करता है और जहाँ अनेक विषाणु बनकर लाइसिस द्वारा जीवाणु के फटने पर बाहर निकलते हैं जिसे लाइटिक विषाणु कहते हैं। लाइसोजाइम लार में उपस्थित रहता है जो जीवाणु के कोशिका भित्ति (Cell wall) को गला कर जीवाणु को नष्ट कर देता है अतः यह एण्टी बैक्टूयल एजेंट है। लाइपोलिटिक एन्जाइम वह एन्जाइम है जो वसा के विखंडन को प्रेरित करता है।