(d) अनुवांशिक कोड में न्यूक्लियोटाइड्स के 64 त्रिक होते हैं। इन त्रिकों को कोडोन कहते हैं। तीन कोडोनों को छोड़कर हर कोडोन प्रोटीन संश्लेषण के लिए आवश्यक 20 अमीनो अम्लों के कोड का कार्य करता है। ज्यादातर अमीनोअम्लों के लिए एक से अधिक कोडोन होते हैं। अनुवांशिक कोड आर.एन.ए, या डी.एन.ए. कोडोन की तरह व्यक्त किए जाते हैं।