(d) अनुलेखन इकाई में इन्ट्रानों को निकाला जाना तथा एक्सानों को सुनिश्चित क्रम में जोड़ा जाना स्प्लाइसिंग कहलाता है। आण्विक जीव विज्ञान में स्प्लाइसिंग अनुलेखन के बाद आर. एन.ए. में परिवर्तन है जिसमें इन्ट्रानों को निकाला जाता है तथा एक्सानों को जोड़ा जाता है।