(e) 'एक्स-सीट्यू' सरंक्षण का अर्थ है सामान्य स्थान के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर सरंक्षण/जब किसी जाति पर संकट पैदा हो जाता है तो उसे प्राकृतिक वासस्थल से निकाल कर मानव की देखभाल में किसी सुरक्षित स्थान पर प्रतिस्थापित कर दिया जाता है। वानस्पतिक उद्यान इसी विधि का एक उदाहरण है।