(c) माइकोराइजा उच्च पौधे के जड़ों तथा कवकों के बीच का सहजीवी संगठन है। माइकोराइजा कवक के हाइफा का ऊन की तरह का आच्छादन है जो जड़ की सतह पर होता है। ये दो प्रकार के होते हैं इक्टो (Ecto) तथा एन्डोमाइकोराइजा (Endomycorhiza) कुछ इन्डोमाइकोराइजा में कवक के तंतु विकसित होकर एक अंग बनाता है जिसे वेसिकिल कहते हैं। ये जड़ के कर्टिकल कोशिका में विकसित होते हैं इस प्रकार के माइकोराइजा को VAM (vesicular arbuscular mycorrhizae) (वेसीकुलर एरबसकुलर माइकोराइजा) कहते हैं। यह फॉस्फोरस का पोषण करता है।