(a) बहुकोशिकीय जन्तुओं में तीन प्रकार की वृद्धि होती है-
(1) विस्तारण वृद्धि : केवल कोशिका आयतन में वृद्धि होती है, संख्या में नहीं।
(ii) गुणन वृद्धि : संख्या में वृद्धि होती है, आयतन में नहीं(iii) अभिवृद्धि वृद्धि : वृद्धि, शरीर के विशिष्ट स्थानों पर स्थित विशेष कोशिकाओं में समसूत्री विभाजन के कारण होती है।