वे रोग जो संक्रमित व्यक्ति से लैगिंक सम्बन्ध बनाने से फैलते हैं। यौन संचारित रोग कहलाते हैं।
इन रोगों से बचाव के लिए व्यक्तियों तथा समाज में जागरूकता लाना अनिवार्य है। इसके लिए निम्न नियमों की पालना करनी चाहिए-
(i) संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन सम्पर्क न करें।
(ii) संक्रमित इन्जेक्शन की सुई का प्रयोग न करें।
(iii) संक्रमित व्यक्ति का रक्त किसी अन्य व्यक्ति को न दिया जाये।
(iv) संक्रमित महिला के गर्भधारण से बचना चाहिए।