(a) 'नाइट्रोजिनेज' एक एंजाइम है जो नाइट्रोजन के जैविक स्थिरीकरण में भाग लेता है। 'नाइट्रेट-रिडक्टेज' नामक एन्जाइम, नाइट्रेट के नाइट्राइट में रूपांतरण में सहायक होता है। नाइट्रोसोमोनास और नाइट्रोबैक्टर जैसे जीवाणु, अमोनिया के नाइट्रेट में परिवर्तन को प्ररित करते हैं।