(c) यूरिकोटेलिक जन्तुओं में नाईट्रोजनी अपशिष्ट पदार्थ यूरिक अम्ल के रूप में बाहर निकाल दिये जाते हैं। अमोनोटेलिज्म (अमोनिया उत्सर्जन) जलीय जन्तुओं में दिखायी पड़ता है जिनमें नाइट्रोजनी वर्ज्य पदार्थ अमोनिया के रूप में उत्सर्जित होते हैं। उदाहरण मछलियां, टेडपोल। यूरियोटेलिज्म मनुष्यों में होता है जिनमें नाईट्रोजनी वर्ज्य पदार्थ यूरिया के रूप में उत्सर्जित किये जाते हैं।