Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
एक आयनिक यौगिक $Co \left( NH _3\right)_5\left( NO _2\right) Cl$ का एक $0.0020 m$ जलीय विलयन $-0.00732^{\circ} C$ पर हिमीभूत होता है। आयनों के मोलों की संख्या, जो 1 मोल आयनिक यौगिक पानी में घुलाने पर पैदा करेगा, होगी, $\left( K _{ f }=-1.86^{\circ} C / m \right):-$
जल का हिमांक अवनमन स्थिरांक $-1.86^{\circ} C m ^{-1}$ है। यदि $5.00 g Na _2 SO _4$ को $45.0 g H _2 O$ में घोला जाता है तो हिमांक- $3.82^{\circ} C$ से परिवर्तित हो जाता है। $Na _2 SO _4$ के लिए वॉन्ट हॉफ गुणक की गणना कीजिए।
यूरिया (अणु भार $56 g / mol ^{-1}$ ) के विलयन को वायुमण्डलीय दाब पर $100.18^{\circ} C$ ताप पर गर्म किया जाता है। यदि जल के $K _{ f }$ तथा $K _{ b }$ क्रमशः $1.86$ तथा $0.512 K$ कि.ग्राम/मोल है तो दिया विलयन किस ताप पर जमेगा?