आकार के आधार पर उद्योगों को दो भागों में विभाजित किया जाता है-
(1) लघु आकार के उद्योग- लघु आकार के उद्योगों में कम पूँजी तथा प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाता है तथा उत्पादन की मात्रा भी कम होती है। उदाहरण के लिए, रेशम बुनाई और खाद्य प्रक्रमण उद्योग।
(2) बृहत् आकार के उद्योग- इन उद्योगों में अधिक पूँजी तथा उच्चस्तरीय प्रौद्योगिकी की सहायता से भारी मात्रा में उत्पादन किया जाता है। जैसे-इस्पात उद्योग और ऑटोमोबाइल उद्योग।