(a) पुतलियां नेत्र में प्रवेश कर रही प्रकाश की मात्रा का नियन्त्रण करती हैं। जब प्रकाश की तीव्रता अधिक होती है तो इसका आकार घट जाता है, तथा जब प्रकाश की तीव्रता कम होती है तो इसका आकार बड़ा हो जाता है ताकि अधिक प्रकाश प्रवेश कर सके व वस्तु का देखना सुगम हो जाए।