(b) रेटिना (दृष्टि पटल) की 2 परतें (स्तर) होती हैं। बाह्य अत्यधिक वर्णकयुक्त (मेलानिन युक्त) परत व आन्तरिक तन्त्रिका संवेदी परत। आन्तरिक परत, रोड्स व कोन्स, बाईपोलर (द्विध्रुवित), तन्त्रिका कोशाएं व बड़ी गेंगलियोनिक तन्त्रिका कोशिकाओं की बनी होती है।