(b) अभिवाही तन्त्रिका तन्तु-संवेदी तन्त्रिका तन्तु हैं जो संवेदनाओं को ग्राही अंगों से मस्तिष्क या मेरूरज्जु (केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र) तक ले जाते हैं। अपवाही तन्त्रिका तन्तु-चालक (प्रेक) तन्त्रिका तन्तु केन्द्रिय तन्त्रिका तन्त्र से आदेश या अनुक्रियाएं कार्यकारी अंगों ( पेशियों व ग्रन्थियों) तक ले जाते हैं।