अधिकतम विभव प्राप्त करने के लिए सेलों के श्रेणी संयोजन (चित्र) को उचित रूप में निरूपित करने वाला संयोजन कौन सा है?
जब सेल श्रेणी क्रम में इस प्रकार संयोजित हों कि एक सेल का ऋणात्मक टर्मिनल दूसरे सेल के धनात्मक टर्मिनल से जुड़ा हो, जैसा की चित्र में दर्शाया गया है, तब अधिकतम विभव प्राप्त होता है।
उस परिपथ (चित्र) को पहचानिए जिसमें वैद्युत अवयव उचित प्रकार से संयोजित हैं: