(a) "नर्ट्ट के वितरण नियम" की परिभाषा के अनुसार:- जब एक विलेय को दो अविलेय तरलों में हिलाया जाता है जिसकी विलेयता दोनों में होती है तब विलेय अपने को दोनों तरल के मध्य में इस प्रकार वितरित करता है कि दोनो तरलों में इसकी सांद्रताओं का अनुपात दिए गए ताप पर स्थिर होता है बशर्ते विलेय की आणिवक
- अवस्था दोनों तरल में समान बनी रहें।