(b) अनावृतबीजी में मादा युग्मकोदभिद स्त्रीधानी बनाता है जो विकासशील भूरण को पोषण प्रदान करता है। यह पोषक तत्व युक्त भ्रूण पोष में रूपान्तरित होता है जो बीज के अन्दर रहता है। यह भ्रूण को अंकुरण के समय ऊर्जा व पोषण प्रदान करता है। इसका भूरणपोष अगुणित होता है क्योंकि निषेचन से पहले बनता है।