(c) माइक्रोपाइल के सिरे के नजदीकए सहायक कोशिका (synergid) की भित्ति काफी पतीय (मोटी) रचना बनाती है, जिसे फिलीफॉर्म उपकरण या तंतुमप समुच्चय (filiform apparatus) कहते हैं, जो कि सहायक कोशिका के कोशिका द्रव्य में उपस्थित अनेक ऊँगलीनुमा उभार है। यह सहायक कोशिकाएँ ओव्यूल में पराग नलिका (pollen tube) के मार्गदर्शन के लिए आवश्यक है।