(a) ल्यूटीनाइजिंग हार्मोन (अंतराल कोशा प्रेरक हार्मोन ) पुरुषों में लीडिग कोशाओं को टेस्टोस्टीरोन स्रावित करने के लिए प्रेरित करता है जबकि मादाओं में अण्डोत्सर्ग तथा अण्डाशयी पुटिका से मादा लिंग हार्मोन एस्ट्रोजन, कार्पसल्यूटियम से प्रोजस्ट्रोन के स्रावण को प्रेरित करता है।