(a) मिलेनोसाइट उद्दीपक हार्मोन (MSH) या मिलनोट्रोपिन स्तनियों में (मनुष्यों को छोड़कर) पीयूष ग्रन्थि के एडीनो हाइपोफाइसिस (अग्र पिण्ड) के मध्यवर्ती पिण्ड द्वारा स्रावित होता है। इसे इण्डरमेडिन भी कहते हैं। निम्न कशेरुकियों में यह क्रोमेटोफोर में मिलेनिन का विस्तृत वितरण करता है जिससे कि त्वचा का रंग काला होता है। पक्षियों, मनुष्यों व अन्य स्तनियों में इसके प्रभाव की अधिक जानकारी नहीं, फिर भी मनुष्यों में यह त्वचा के कसकुटीकरण व तिलों के लिए जिम्मेदार समझा जाता है।