(c) अनुषंगी DNA का उपयोग न्यायालयीय विज्ञान के क्षेत्र में होता हैं। मिनीसैटैलाइट, माइक्रोसैटेलाइट तथा मिनीवैरियेंट के पॉलीरॉफ्फिज्म का विश्लेषण डीएनए फिंगरप्रिटिंग व डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए किया जाता है। यह अपराध, कानूनी विवाद आदि के निपटारे में सहायता प्रदान करता है।