असंगठित क्षेत्रक की विशेषताएँ निम्न प्रकार हैं-
इस क्षेत्रक में उत्पादन इकाइयाँ छोटी-छोटी एवं बिखरी हुई होती हैं।
असंगठित क्षेत्रक पर सरकार का नियंत्रण नहीं होता है।
इस क्षेत्रक में श्रमिकों के संरक्षण हेतु बनाए सरकारी नियमों का पालन नहीं होता है।
असंगठित क्षेत्रक में सेवा-शर्तों अर्थात् वेतन, कार्य अवधि, अन्य लाभ आदि का अभाव पाया जाता है।
असंगठित क्षेत्रक में श्रमिकों का कई तरह से शोषण होता है।
श्रमिकों को कम मजदूरी दी जाती है तथा रोजगार भी अनियमित होता है।