(b) कवक मृतोपजीवी होता है अतः मृत तथा सड़े गले कार्बनिक पदार्थों पर वृद्धि करता है। यह अपने बाहरी माध्यम में एन्जाइम स्रावित करता है जहाँ पाचन होता है। पाचित भोजन शरीर की सतह द्वारा अवशोषित होता है। मृत जीवों के शरीर के जटिल कार्बनिक पदार्थ को वे सरल घुलनशील पदाथों में बदल देते हैं। यही कारण है कि कवक को अपघटक कहा जाता है।