(b) बाह्य स्थाने संरक्षण में आनुवंशिक संसाधनों को उनमें प्राकृतिक आवास से बाहर प्राकृतिक पर्यावरण प्रदान करके संरक्षण किया जाता है जबकि स्व स्थाने या अन्तः स्थाने संरक्षण में आनुर्वंशिक संसाधनों का उनके प्राकृतिक आवास में संरक्षण किया जाता है। दिए गए विकल्पों में बीज बैंक बाह्य स्थाने संरक्षण का उदाहरण है जबकि अन्य राष्ट्रीय उद्यान, वन्य प्राणी अभ्यारण्य, पवित्र उपवन अन्तः स्थाने या स्व स्थाने संरक्षण के उदाहरण हैं।