बैंक सेवाएँ: वह संस्था जो मुद्रा का व्यवसाय करती है, बैंक कहलाती है। बैंक, मुद्रा के लेनदेन द्वारा ब्याज अर्जित करती है। बैंक अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं। व्यक्ति एवं संस्थाएँ अपनी बचत, बैंक में जमा कराते हैं। बैंक द्वारा, जमा राशि पर ब्याज दिया जाता है। बैंक जरूरतमंद लोगों एवं संस्थाओं को ऋण भी देती है एवं ऋण की राशि पर व्याज वसूल करती है। बैंक में जमा राशि एटीएम, चैक व ड्राफ्ट द्वारा निकाली जा सकती है। बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को लॉकर सुविधा भी प्रदान की जाती है। सभी बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अधीन कार्य करते हैं।