बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु राजस्थान सरकार राज्य में निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों के साथ, विविध प्रोत्साहन, पुरस्कार, छात्रवृत्ति, छात्रावास और भोजन एवं दग्ध वितरण की सुविधा भी उपलब्ध कराती है। बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जाता है, बालिकाओं के लिए इंदिरा प्रियदर्शिनी, गार्गी पुरस्कार एवं प्रोत्साहन देना भी एक महत्त्वपूर्ण कदम है। शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से, राजस्थान में विद्यालयों की स्थिति को देखा और समझा जा सकता है।