किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने के कारण जल-सघन फसलें उगाने के लिए पंजाब और महाराष्ट्र के किसानों को सिंचाई के लिए अधिकाधिक भूमिगत जल पम्पों की सहायता से निकालने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे भूमिगत जल भण्डार में जल का भण्डारण कम होता जा रहा है। परिणामस्वरूप अनेक कुएँ और नलकूप सूख गये हैं।