उत्पादन परिस्थितियाँ:
जूट की वृद्धि काल के दौरान उच्च तापमान की आवश्यकता होती है।
जूट की खेती के लिए बाढ़ के मैदानों की जल निकास वाली उपजाऊ मिट्टी आदर्श होती है।
उपयोग:
जूट का उपयोग बोरियाँ, चटाई, रस्सी, तन्तु, धागे व गलीचे आदि के निर्माण में होता है।
दस्तकारी की वस्तुओं के निर्माण में भी जूट का उपयोग होता है।