भारत में राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने के लिए कुछ मापदण्ड बने हुए हैं। अगर कोई राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव में पड़े कुल वोट का अथवा चार राज्यों के विधानसभा के चुनाव में पड़े कुल वोटों का 6 प्रतिशत हासिल करता है और लोकसभा के चुनाव में कम से कम चार सीटों पर जीत दर्ज करता है, तो उसे राष्ट्रीय दल की मान्यता मिलती है।