विश्व के संघीय व्यवस्था वाले देशों में दो तरह के राजनीतिक दल हैं-
संघीय इकाइयों में से सिर्फ एक इकाई में अस्तित्व रखने वाले दल। इन्हें क्षेत्रीय दल कहा जाता है।
अनेक इकाइयों या संघ की सभी इकाइयों में अस्तित्व रखने वाले दल। इन्हें राष्ट्रीय दल कहा जाता है।