बहुजन समाज पार्टी-बहुजन समाज पार्टी का गठन स्व. कांशीराम के नेतृत्व में सन् 1984 में हुआ। वर्तमान में मायावती इसकी नेता है। यह बहुजन समाज, जिसमें दलित, आदिवासी, पिछड़ी जातियाँ और धार्मिक अल्पसंख्यक शामिल हैं, के लिए राजनैतिक सत्ता हेतु प्रयासरत है। इस पार्टी का मुख्य आधार उत्तर प्रदेश में है।