(d) ब्रायोफाइट्स में न तो परागकण होते हैं न ही पुप्प, इन्डें नर युग्मक को मादा युग्मक तक पहुंचाने के लिए जला पर आश्रित रहना पड़ता है। एंथोज्वायड्स (टेरिडोफाइट्स के नर युग्मक) में कशाभिका पाया जाता है जो जल में प्लावन हेतु सहायक होते हैं। ये अधिक दूरी तय करने में समर्थ नहीं होते हैं। ये तभी अवमुक्त होते है जब जल की उपलब्धता होती है।