(d) संघ-निडेरिया या सीलेन्ट्रेटा के जन्तु स्वच्छ जल (Zoology) एंव समुद्री जल दोनों में पाये जाते हैं जबकि बाकि विकल्प, इकाइनोड मेंट्स सिफैलोकोर्डेट्स तथा संघ-टीनोफोरा के सदस्य अधिकांशतः समुद्री जलीय होते हैं। हाइड्रा स्वच्छ जलीय जबकि फाईसेलिया एक समुद्री जलीय सीलेन्ट्रेट्स है।