(b) पेरीपेटस उपसंघ ओनाइकोफोरा (वेल्वेट कृमि) का एक वंश है। इसे जीवित जीवाश्म कहते हैं क्योंकि यह लगभग 570 करोड़ वर्षों से अपरिवर्तित है। पेरीपेटस रात में निकलने वाला मांसाहारी है। यह एनेलिडा तथा आर्थोपोडा के बीच की योजन कड़ी है। यह भोजन के लिए अपने शिकार (ज्यादातर छोटे कीट) को सफेद, चिपचिपे तरल में फंसा लेता है जो कि इसके सिर पर स्थित दो एन्टीनाओं से निकलता है। हवा के संपर्क में आने पर यह तरल जम जाता है और शिकार गतिहीन हो जाता है।