राजस्थान के दक्षिणी भाग में बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिलों में माही और सहायक नदियों द्वारा निर्मित कुछ मैदानी भाग हैं, जिन्हें माही के मैदान के रूप में जाना जाता है। छप्पन गाँवों के समूह एवं छप्पन नदी-नालों से निर्मित मैदान के कारण इसे 'छप्पन का मैदान' कहा जाता है।